इस शिक्षिका ने बिना स्कूल गए ही उठा ली एक साल तक सैलरी
![]() |
Image Source - Social Media |
KHAGARIA - बिहार में एक और शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कारनामा देखने को मिला जब एक शिक्षिका पिछले लगभग 1 सालों से बिना कार्य किए ही वेतन उठा रही थी। यह मामला खगड़िया जिले का है जिसमें हेड मास्टर की मिलीभगत से बिहार की एक टीचर गुजरात में रहकर अपना अटेंडेंस बना रही थीऔर सैलरी भी उठा रही थी। यह पूरा खेल पिछले सितंबर 2022 से चल रहा था जब अचानक स्कूल का निरीक्षण करने बी ई ओ राम उदय महतो जी पहुंचे तब शिक्षिका और हेड मास्टर की पूरी पोल खुल गई दरअसल खगड़िया की शिक्षिका डीईओ से अपना प्रति नियोजित करा कर गुजरात में रह रही थी। लेकिन इधर बिहार में उसका हाजिरी बन रहा था और पेमेंट भी समय पर अकाउंट में भेजा जा रहा था. यह बात अलग है कि प्रति नियोजन के बाद शिक्षिका स्कूल का मुंह तक नहीं देखा था लेकिन सवाल यह है कि हेड मास्टर आंख कान बंद करके यह सब क्यों कर रहा था
BEO साहब के अनुसार प्राथमिक स्कूल विद्याधर का औचक निरीक्षण किया था तब सहायक शिक्षिका गायब मिली जब वहां के लोगों से पूछताछ किया गया तब पता चला कि यह गुजरात में रह रही है लेकिन हेड मास्टर एब्सेंटी को प्रजेंट शो करते रहे और सीमा को सैलरी भी मिलती रही करीब 1 साल से यह सब चल रहा था फिलहाल पूरे मामले की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है
न्यूज़ सोर्स - firstbhar