Ads Right Header

Akanksha Dubey Suicide News: भोजपुरी स्टार अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, जाने क्यों सारनाथ के होटल में लगाई फांसी

Akanksha Dubey Suicide News: भोजपुरी स्टार अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, जाने क्यों सारनाथ के होटल में लगाई फांसी, .... 

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) को रविवार को मृत पाया गया .विभिन्न सूत्रों की माने तो  सूत्रों की मानें तो Akanksha Dubey  ने वाराणसी(VARANASI) के सारनाथ (SARNATH ) के एक  होटल में एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. Akanksha Dubey  जो की भोजपुरी एक्ट्रेस भदोही (Bhadohi) जनपद के चौरी (Chauri) थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं.
Akanksha Dubey
Image Source - सोशल मीडिया 

भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey  ने रविवार को सारनाथ के एक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. विभिन्न सूत्रों की मानें तो Akanksha Dubey एक्ट्रेस वाराणसी में फिल्म की शुटिंग के लिए गई हुईं थीं. लेकिन रविवार को फांसी से लटकी हुई पाई गईं. जबकि इससे पहले शनिवार की रात को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. वहीं एक्ट्रेस पहले भी भोजपुरी की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.



इन कुछ फिल्मो में Akanksha Dubey ने किया है काम 

Akanksha Dubey  ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. फ़िलहाल यह बता पाना मुश्किल है की Akanksha Dubey actress ने आत्महत्या क्यों किया . हालांकि इस  संबंध में यूपी की वाराणसी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को सुबह उनके मृत पाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद से जांच जारी है. Akanksha Dubey  की उम्र अभी करीब 25 साल बताई जा रही है.

Akanksha Dubey  की  गिनती बिहार और यूपी के चर्चित भोजपुरी चेहरों में होती है. आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनके टिक-टॉक वीडियो और एक्टिंग काफी चर्चा में रहे हैं. बताया जाता है कि आकांक्षा दुबे ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत मुंबई से की थी. हालांकि उनके माता-पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे. लेकिन उनका बचपन से ही डांस और एक्टिंग में मन लगता था. एक्ट्रेस की पढ़ाई भी मुंबई से ही हुई थी



                                                                                                                सोर्स - सोशल मीडिया 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4