नहीं मिल राज्यकर्मी का दर्जा: नीतीश बोले- नयी बहाली हो जाने दीजिये फिर आपके बारे में अच्छा करेंगे
PATNA: बिहार में पहले से काम कर रहे 3 लाख 79 हजार नियोजित शिक्षकों(Niyojit Sikshak) को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पर हो संग्राम के बीच 10 दिन पहले नीतीश कुमार ने सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद नीतीश(Nitish Kumar) तो चुप रहे लेकिन कांग्रेस से लेकर वाम दलों के नेताओं ने बड़े बड़े दावे किये थे. इन नेताओं का कहना था-नीतीश जी, बहुत पॉजिटीव हैं और जल्द ही शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जायेगा. उसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि 15 अगस्त को नीतीश कुमार(Nitish Kumar) गांधी मैदान(Gandhi Maidan Patna) से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का एलान करेंगे. लेकिन सारे कयास फेल हो गये.
नयी नियुक्ति के बाद अच्छा करेंगे
नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान से अपने भाषण में नियोजित शिक्षकों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को 4 हजार मिलता था, उसे उन्होंने 40 हजार तक पहुंचा दिया. अब उनके लिए और अच्छा करने का सोंच रहे हैं. पहले जो बीपीएससी से नयी बहाली हो रही है उसे हो जाने दीजिये. उसके बाद पहले से नियोजित शिक्षकों के लिए कुछ अच्छा फैसला लेंगे.